WTC Final के लिए हरभजन सिंह ने चुनी भारतीय प्लेइंग-11, इस खिलाड़ी को बताया गेमचेंजर

Photo:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी मैच के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया। पूर्व दिग्गज स्पिनर ने अपनी टीम में एक खिलाड़ी को शामिल किया जिसे उन्होंने 'गेमचेंजर' बताया।

 

हरभजन सिंह ने चुनी ऐसी प्लेइंग इलेवन

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम का चयन किया। बात करते हुए उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। तीसरे नंबर पर उतरेंगे पुजारा, जो शानदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली चौथे नंबर पर रहेंगे। कोहली भी अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। कोहली को टेस्ट खेलना पसंद है। रहाणे पांचवें नंबर पर रहेंगे। रहाणे के बल्ले ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें मौका मिला। टीम प्रबंधन ने अनुभव को तरजीह दी।

इस खिलाड़ी को बताया 'गेमचेंजर'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'छठे नंबर पर केएस भरत और ईशान किशन की बात करें। अगर आपको गेम चेंजर चाहिए तो ईशान किशन को खिलाना चाहिए। पहले यह नंबर केएल राहुल का था, जिनका मैं समर्थन कर रहा था, लेकिन वह चोट के कारण बाहर हो गए। आप कहेंगे कि मैं ईशान किशन को क्यों कह रहा हूं जब वो अचानक से टीम में आ गए हैं. यह सिर्फ एक मैच है। बहुत ज्यादा बात मत करो लेकिन-लेकिन। प्रभावशाली खिलाड़ियों को वापस लें जो आपको मैच जिता सकते हैं। ईशान नई गेंद को खेलना जानते हैं और वह पंत की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनका लेफ्टी होना भी फायदेमंद होता है।

टीम को आगे बढ़ाते हुए हरभजन ने कहा, 'सातवें नंबर पर सर जडेजा हैं। जडेजा की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की और फाइनल में छह चौके लगाकर चेन्नई को चैंपियन बनाया। मैं टीम में सिर्फ एक स्पिनर को चुन रहा हूं।

इसके बाद हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाजों का चयन करते हुए कहा, 'मैं आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को रखूंगा. वह बॉलिंग के साथ बैटिंग भी करते हैं। अगर हालात सूखे हैं तो अश्विन को बिना सोचे समझे दूसरे स्पिनर के तौर पर शामिल कर लें. वह बल्लेबाजी भी करता है। इसके बाद तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव हैं। मुझे लगता है कि यह सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन होगी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन

रोहत शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

Tags: